spot_img

Corona Update : भारत में सितंबर में गई सबसे ज़्यादा जान, 63 लाख पार हुआ आंकड़ा

HomeNATIONALCorona Update : भारत में सितंबर में गई सबसे ज़्यादा जान, 63...

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Corona) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 86,821 कोरोना वायरस (Corona) के नए मामले सामने आए है। देशभर में बीते 24 घण्टे में 1181 लोगों की मौत हुई है। अब भारत कोरोना(Corona) के 63 लाख 15 हजार 585 पॉजिटिव मरीज़ों के आंकड़े को पार कर चुका है।

             स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 98 हजार 678 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 40 हजार 705 हो गई और 52 लाख 73 हजार 201 लोग ठीक हो चुके है। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब पांच गुना अधिक है।
सितंबर में गई सबसे ज़्यादा जान
अब तक कुल पॉजिटिव मरीज़ों में से 34 फीसदी लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इनमें से 33,255 लोगों की मौत (33.7 फीसदी) सितंबर महीने हुई है। अगस्त महीने में 28,859, जुलाई में 19,122 और जून में 11,988 और मई में 4267 लोगों ने कोविड की वजह से मौतें हुई है। सितंबर महीने में कोरोना वायरस के 26.24 लाख केस मिले हैं जो कुल केसों की संख्या का 41 फीसदी है।