spot_img

छत्तीसगढ़ में मणपुरम गोल्ड लोन कार्यालय में हथियार लेकर घुसे लुटेरे, कर्मचारी ने सतर्कता दिखाकर एक को पकड़ा

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में मणपुरम गोल्ड लोन कार्यालय में हथियार लेकर घुसे लुटेरे, कर्मचारी...

दुर्ग। दुर्ग बस स्टैंड स्थित मणपुरम गोल्ड लोन कार्यालय में कर्मचारियों की सूझबूझ से लूट (LOOT) की बड़ी घटना नाकाम हो गई। लूट के इरादे से घुसे दो आरोपियों से कर्मचारी भिड़ गए और एक आरोपी को पकड़ लिया। अपने आप को कमजोर पड़ता देखकर दूसरा आरोपी फरार हो गया। पुलिस पकड़ में आए लुटेरे से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी का नाम पुलिस द्वारा विनय बाफना बताया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : राहत: प्राकृतिक आपदा में मौत, परिजनों को सरकार ने दिया मुआवजा का मलहम

यह है पूरा मामला

दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में दो हथियार बंद बदमाश लूट (LOOT) की नियत से धावा बोला था। मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में दोपहर को सामान्य कामकाज चल रहा था। ऑफिस में 4 कर्मचारी और गोल्ड लोन लेने आए कुछ लोग मौजूद थे।

भैयाजी ये भी देखे : पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा बीजेपी में शामिल

इसी समय एक दाढ़ी वाला अधेड़ आदमी और एक युवक ऑफिस के सामने कार से उतरा और कार्यालय में घुसकर रिवाल्वर लहरना शुरू कर दिया। दोनों ने वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों को चुप रहने और सारा कैश और सोना एक बैग में भरने की धमकी दी।

दोनों ने एक महिला से चैन भी छीनी और कमलेश नाम के एक कर्मचारी पर हमला भी किया। आरोपी लूटपाट कर रहे थे, इस दौरान कर्मचारी ने इमरजेंसी अर्लाम बजा दिया और कंपनी हेड ऑफिस व पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने तत्काल दबिश दी और एक आरोपी (LOOT) को बैंककर्मी की मदद से पकड़ा।