spot_img

पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा बीजेपी में शामिल

HomeCHHATTISGARHपूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा बीजेपी में शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बीजेपी ज्वाइन करते समय गणेश शंकर मिश्रा के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के अलावा बिलासपुर सांसद अरूण साव, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और पवन साय मौजूद थे।

भैयाजी ये भी देखे : राहत: प्राकृतिक आपदा में मौत, परिजनों को सरकार ने दिया मुआवजा का मलहम

आपको बता दे कि IAS गणेश शंकर मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र के बेटे है। गणेश शंकर मिश्रा का जन्म तिल्दा ब्लाक के मूरा गांव में हुआ में था। जीएस मिश्रा अपने कार्यकाल के दौरान बेहद चर्चित रहे है। रायपुर नगर निगम में पदस्थ रहने के दौरान अवैध नल लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व IAS गणेश शंकर मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पिछले कई दिनों से रायपुर के राजनीतिक गलियारों में हो रही थी। बुधवार को उनकी बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात की ख़बरें आई और इसके बाद चर्चा और तेज हो गई।