रायपुर। भूपेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BHAJUMO) के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। भाजयुमो के प्रदर्शनकारी जनता के बीच लॉलीपॉप लेकर पहुंचे और सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी को आम जनता को बताया। भाजुयमो ने अपना विरोध प्रदर्शन 16 मंडलों में किया है।
भैयाजी ये भी देखे : छात्रवृत्ति लेने अब ऑनलाइन सत्यापित कराना होगा होगा आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र
भाजयुमो पदाधिकारी गोविंद गुप्ता ने कहा भूपेश सरकार ने युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने वादा किया था, जो 2.5 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी,बेरोजगारी भत्ता के नाम पर लॉलीपॉप दिया है। भाजयुमो (BHAJUMO) ने लॉलीपॉप वाले वादे के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया और लॉलीपॉप बांटे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में शारदा चौक में भाजयुमो ने प्रदर्शन किया। श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि शराबबंदी, बिजली बिल हाफ, निगम टैक्स,महिला सुरक्षा आदि जैसे वादे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए थे। सरकार बनने के बाद उन मुद्दों पर ध्यान तक नहीं दिया।
ये रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो (BHAJUMO) प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू,प्रदेश मंत्री अमित मैंशेरी ,तुषार चोपड़ा, जिला महामंत्री राहुल राव, अपिज़्त सूर्यवंशी, प्रणय साहू,अश्वनी विश्वकर्मा, बिट्टू शर्मा, राहुल जैन, प्रिंस परमार, मुकेश पटेल, रितेश मोहरे, आशीष आहूजा, दीपक तन्ना, प्रखर साहू, विकास मित्तल, आकाश तिवारी, वासु शर्मा, शंकर साहू, गौतम साहू, राज गायकवाड़, मनीष साहू, सुरेंद्र साहू, विनय जैन, जिला उपाध्यक्ष हरिओम साहू, आलोक शर्मा, शुभांकर द्विवेदी,आकाश शर्मा, शुभम पुराणिक,योगी साहू,भरत कुंडे, जितेंद्र साहू, राहुल सेन, नरेश पिल्ले, संदीप कसार, धर्मेश साहू, चंद्रप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।