spot_img

छात्रवृत्ति लेने अब ऑनलाइन सत्यापित कराना होगा होगा आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र

HomeCHHATTISGARHछात्रवृत्ति लेने अब ऑनलाइन सत्यापित कराना होगा होगा आय, जाति और निवास...

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा जारी छात्रवृत्ति (Scholarship) पाने के लिए छात्रों को अपने प्रमाण पत्र ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से सत्यपान करना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के जारी नई गाइडलाइन के अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के सभी प्रमाण पत्रों को इस प्रक्रिया को अपना होगा।

इसके मद्देनजर शिक्षा सत्र 2021-22 से ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Scholarship)  (कक्षा दसवीं से उच्चतर) में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी ऑनलाइन आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है।

भैयाजी ये भी देखे :  जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रैंकिंग में लगाई छलांग, बने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी

खाते से लिंक कराना होगा आधार नंबर

विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किए गए खाते को आधार नंबर से लिंक कराना होगा। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक पोर्टल शुरू होने से पहले लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने के साथ ही ऐसे विद्यार्थी ,जिनका पूर्व में उक्त प्रमाण पत्र ऑफलाइन तैयार है।

उन प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन अपडेट करना होगा। प्रदेश में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय कक्षा ग्यारहवीं, बारहवीं, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. इत्यादि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Scholarship) की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को उक्त ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाना होगा।