spot_img

बाइक लूटने के बाद 3 आरोपियों ने पति के सामने पत्नी से किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार

HomeNATIONALबाइक लूटने के बाद 3 आरोपियों ने पति के सामने पत्नी से...

दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन आरोपियों ने पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप (GANG RAPE) को अंजाम दिया और फरार हो गए। पीडि़त दंपत्ति थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना। पुलिस ने मामलें में त्वरित एक्शन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की तलाश पुलिसकर्मी कर रहे है।

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार पीडि़त दंपत्ति बाइक पर बालोतरा से सरणु होते हुए बाड़मेर आ रहे थे। इस दौरान सरणु टोल से निकलते ही एक गाड़ी में बैठे चार बदमाशों ने बाइक को रोका। पहले शख्स को पीटा गया फिर एक बदमाश उसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए।

भैयाजी ये भी देखे : ऑक्सीजन की कमी से हुई है देश में मौत, सरकार ने पहली बार स्वीकारा

आरोपी के तीन अन्य साथियों ने पीडि़त की पत्नी पर नियत खराब की और सूनसान इलाके में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म (GANG RAPE)  किया। पीडि़ता ने बदमाशों से बचने की काफी गुहार लगाई लेकिन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार गैंगरेप (GANG RAPE)  के बाद महिला की तबियत खराब है और उसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।