spot_img

Transfer Breaking : रायपुर के थानों में SSP की सर्जरी, 27 पुलिस वालों का तबादला

HomeCHHATTISGARHTransfer Breaking : रायपुर के थानों में SSP की सर्जरी, 27 पुलिस...

रायपुर। एसएसपी अजय यादव ने जिले के विभिन्न थानों में 27 पुलिस अफसरों का तबादला किया है। इसमें तीन उपनिरीक्षक, तीन सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और शेष आरक्षक के तबादले हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ने लिया पदभार, सीएम बोले-सही मूल्य…

जारी आदेश के मुताबिक सिविल लाइन थाना के उपनिरीक्षक मनीष वाजपेई को थाना अभनपुर में, रक्षित आरक्षित केंद्र से टेक सिंह राजपूत को थाना अभनपुर में तैनाती दी गई है। वहीं थाना तेलीबांधा के सुरेश शर्मा को थाना सिविल लाइन भेजा गया है।

वहीं सहायक उप निरीक्षक के पदों में पुलिस लाइन से मधु कुमार बंछोर को थाना अभनपुर भेजा गया है। थाना नेवरा के राज भूषण सिंह को खम्हारडीह थाना और विधानसभा के तेजेश्वर शुक्ला को थाना गोल बाजार में पदस्थ किया गया है।

देखिए पूरी लिस्ट