spot_img

आदिवासियों को अंगूठा छाप कहने वाले विधायक बृहस्पत सिंह ने मांगी माफी

HomeCHHATTISGARHआदिवासियों को अंगूठा छाप कहने वाले विधायक बृहस्पत सिंह ने मांगी माफी

रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव पर खुद की हत्या करने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आने के बाद, आदिवासियों को अंगूठाछाप कहने वाले विधायक बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) ने अपनी गलती स्वीकार की है।

रामनुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने आखिरकार सर्व आदिवासी समाज के सामने माफी मांग ली है। 5 घंटे की आयोजित सर्व आदिवासी समाज की बैठक में बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) को दोबारा गलती ना दोहराने की हिदायत दी गई और उसके बाद उनका माफी नामा कबूल किया गया है। सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष अनूप टोप्पो ने इसकी पुष्टि की है।

भैयाजी जी ये भी देखे : GOOD NEWS: कोरोना टीका लगाने में प्रदेश का रायगढ़ जिला अव्वल

वर्चुअल उपस्थित हुए थे बृहस्पत सिंह

सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष अनूप टोप्पो ने मीडियाकर्मियों को बताय, कि सरगुजा में पत्रकारवार्ता के दौरान विधायक बृहस्पत ङ्क्षसह ने आदिवासियों को अंगूठा छाप कह दिया था। जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई थी। सर्व आदिवासी समाज ने भी उन्हें फटकार लगाई थी और अपनी गलती पर माफी मांगने का निर्देश दिया था। सर्व आदिवासी समाज के निर्देश पर बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) वर्चुअल मीटिंग से समाज के सदस्यों के साथ जुड़े और अपने बयान को लेकर माफी मांगी है।