रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली बिल (CSPDCL) में 8% वृद्धि के विरोध में भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला प्रदर्शन की तैयारी में है। जानकारी के मुतबिक़ भाजपा 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय (CSPDCL) डगनिया का घेराव करेंगी।
भैयाजी ये भी देखे : खाद संकट : किसान सभा करेगी आंदोलन, कांग्रेस-भाजपा दोनों को ठहराया…
प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, नंदे साहू और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी करेंगे।
जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा “जनता की जेब में पैसा डालने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस जनता की जेब में अब डाका डाल रही है। पहले भी लगातार जनता की शिकायत थी कि बिजली बिल अनाप-शनाप आ रहा है। अब तो सरकार घोषित रूप से बिजली कि दर बढ़ा दी है। ”
CSPDCL दफ्तर में होगा प्रदर्शन
सुंदरानी ने कहा कि कोरोना काल की परेशानी से निकलने का प्रयास कर रही जनता के सिर पर यह एक नया भार आ पड़ा है।इस बढ़ोत्तरी का भारतीय जनता पार्टी पुरज़ोर विरोध करती है, इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे : संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने स्कूलों का किया दौरा, गैरहाज़िर शिक्षकों…
भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी ,सभी 16 मंडल पदाधिकारी, रायपुर ,बिरगांव, माना निगम के पार्षद गण, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण अनुपम गार्डन के पास एकत्र होकर छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।