मुंबई। बॉलीवुड में ड्रग्स लेने वाले और सप्लाई चैन की तलाश में NCB के पास अब इंडस्ट्री के तीन बड़े नाम सामने आए है। NCB अब इन नामों के साथ ड्रग्स कनेक्शन पर पड़ताल शुरू कर चुकी है। इन नामों को लेकर जो खबरे मीडिया में तैर रही है, उसके मुताबिक़ S, R और A अल्फाबेट से शुरू होने वाले स्टार इसमें शामिल है। इशारा ये भी किया जा रहा है कि अब तक सामने आ चुके नामों से काफ़ी बड़े नाम है। इनमें दो एक्टर्स का कनेक्शन सीधे तौर पर बॉलीवुड से ही है, एक के किसी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने की खबर है।
भैयाजी ये भी देखे : 6 घंटे की पूछताछ के बाद वापस लौटी दीपिका पादुकोण
NCB अफसर फिलहाल इन सभी के खिलाफ पुख्ता जानकारियां और सबुत जुटाने में लगे हुए है। जैसे ही पुख़्ता इन सभी के खिलाफ पुख़्ता सबूत मिलेंगे इन सभी पर कार्यवाही तय मानी जा रही है ग़ौरतलब है कि अब तक रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के खिलाफ एनसीबी ने शिकंजा कसा है। सभी को समन कर NCB ने उनसे पूछताछ की है। ये सभी की ड्रग्स चैट के खुलासे केक बाद सामने आई है। इधर रिया चक्रवर्ती ड्रग्स केस में कोर्ट में जमानत के लिए लगी हुई है। वहीं दीपिका-सारा-श्रद्धा-रकुल को एनसीबी से एनसीबी ने पिछले दिनों पूछताछ की है।