spot_img

एक्सपायरी बियर पीने से एक की मौत, एक ही हालत गंभीर

HomeCHHATTISGARHएक्सपायरी बियर पीने से एक की मौत, एक ही हालत गंभीर

बलौदा बाजार। जिले में जहरीली शराब (EXPIERY BEER) पीने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना ग्राम भरसेला का है, जहां सोमवार को जमीन के अंदर से एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी।

जमीन के नीचे मिले बीयर (EXPIERY BEER)  पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई। बीयर पीने से कई लोग बीमार पड़ गए। मंगलवार को गांव के ललित सुरजन की मौत हो गई और उसका साथी लालू यादव गंभीर रूप से बीमार हो गया। लालू की स्थिति डॉक्टरों ने चिंताजनक बताई है।

जमीन से निकली थी एक ट्रक बीयर

सोमवार को बलौदाबाजार जिले के भरसेला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीन के अंदर से बीयर (EXPIERY BEER)  की बोतलें निकलने लगी। बीयर निकलने की खबर मिलते ही शराब प्रेमी टूट पड़े और लोग बीयर की बोलतें ले गए। लोगों को होश तब आया, जब इस बीयर को पीने से लोग बीमार हो गए। जमीन के अंदर से करीब एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी। आबकारी विभाग ने इस शराब को नष्टीकरण के लिए जमीन में गाड़ा था।