spot_img

100 प्रतिशत वैक्सिनेशन करने वाला देश का पहला शहर बना भुवनेश्वर

HomeNATIONAL100 प्रतिशत वैक्सिनेशन करने वाला देश का पहला शहर बना भुवनेश्वर

दिल्ली। ओडिशा का भुवनेश्वर शहर 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन (vaccination) करने वाला देश का पहला शहर बन गया है। यानी यहां 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। साउथ ईस्ट भुवनेश्वर के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर अंशुमान रथ ने मीडिया को बताया, कि हमने लगातार वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई। 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पहले ही तय कर लिया गया था।

सभी का हुआ टीकाकरण

रेकॉर्ड के मुताबिक भुवनेश्वर में 18 साल से ज्यादा उम्र के 9 लाख लोग हैं। इनमें 31 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 33 हजार फ्रंट लाइन वर्कर हैं। 5 लाख 17 हजार लोगों की उम्र 18 से 44 साल के बीच है। 3 लाख 25 हजार लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं। सभी का टीकाकरण हो चुका है। अंशुमान रथ के मुताबिक भुवनेश्वर में अब तक 18 लाख 16 हजार वैक्सीन डोज लगाए गए हैं। ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है, जिन्हें एक भी डोज (vaccination) नहीं लगा है।

10 प्रतिशत आबादी हो चुकी संक्रमित

भुवनेश्वर में संक्रमण पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। भुवनेश्वर में रविवार को 318 नए मामले सामने आए और 317 लोग ठीक हुए। यानी यहां संक्रमित (vaccination) होने वालों का आंकड़ा ठीक होने वालों से ज्यादा है। भुवनेश्वर में एक्टिव केस 2.5 हजार के करीब हैं। अब तक 800 लोगों की मौत हुई है। दूसरी वेव के 5 महीनों के दौरान यहां 65 हजार केस सामने आए हैं।