spot_img

बड़ी ख़बर : कल ज़ारी होंगे ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम, इस लिंक पर देख सकेंगे छात्र

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : कल ज़ारी होंगे ओपन स्कूल के परीक्षा परिणाम, इस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी मुख्य और अवसर परीक्षा 2021 का परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : NCRB : अब छत्तीसगढ़ में ऑनलाईन FIR और दस्तावेज़ों में होंगे…

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परीक्षा परिणाम ऑनलाईन जारी करेंगे। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2021 की परीक्षाएं 24 मई से 15 जून तक आयोजित किया जाना था, किन्तु कोविड-19 संक्रमण के कारण यह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

जिसके बाद कोरोना महामारी की वज़ह से राज्य ओपन स्कूल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के छात्रों को प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका संबंधित अध्ययन केन्द्र से प्रदान की गई थी। छात्रों ने उत्तरपुस्तिका में घर से उत्तर लिखकर 5 दिन की समय-सीमा में संबंधित अध्ययन केन्द्र में जमा किया था।

हायर सेकेण्डरी परीक्षा के छात्रों को उनके संबंधित अध्ययन केन्द्र से 21 जून से 25 जून तक प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका का वितरण किया गया था। वहीं 26 जून से 30 जून तक उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित अध्ययन केन्द्र में जमा करवाई गई थी।

भैयाजी ये भी देखे : Video : देखते ही देखते ज़मीदोज़ हो गई एक लाख लीटर…

इसी प्रकार हाई स्कूल के छात्रों को संबंधित अध्ययन केन्द्र से 01 जुलाई से 05 जुलाई तक प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका का वितरण किया गया था। जिसे 6 जुलाई से 10 जुलाई तक उत्तरपुस्तिकाओं को संबंधित केन्द्रों में जमा करवाया गया था।