spot_img

100 करोड़ रुपए की कोरोना वैक्सीन खरीदेगी मोदी सरकार

HomeNATIONAL100 करोड़ रुपए की कोरोना वैक्सीन खरीदेगी मोदी सरकार

दिल्ली। भारत के कुछ राज्यों में भी कोरोना (CORONA) वायरस महामारी का खतरा टला नहीं है। केरल में जहां संक्रमण के नए मामले कम नहीं हो रहे हैं, वहीं ओडिशा में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा हैरान है। अकेले पिछले 30 दिनों में ओडिशा में कुल कोरोना मौतों का 30 प्रतिशत दर्ज किया गया है। पिछले दो महीने में यह आंकड़ा बढ़कर 51 फीसदी हो गया है। संक्रमण में नियंत्रण लगे और वैक्सीनेशन हो सके, इसलिए 100 करोड़ रुपए की वैक्सीन मोदी सरकार खरीदेगी। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी 300 से ज्यादा मौतों का ऑडिट होना बाकी है। अगले 10 दिनों में कोविड डेथ ऑडिट पूरा होने की संभावना है। ओडिशा में दूसरी लहर के दौरान कुल कोरोना मौतों में से 67 फीसदी मौतें हुई हैं। 1 जुलाई को कोरोना से कुल 8 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4,018 हो गई। सिर्फ 28 दिनों में 1,685 लोग संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। यह आंकड़ा कोरोना (CORONA) से हुई कुल मौतों का 30 फीसदी और दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों का 44 फीसदी है।

16 जुलाई तक लॉकडाउन

मई में कोरोना से 660 लोगों की मौत हुई, जबकि जून में 1,272 लोगों की मौत हुई थी। अगले कुछ दिनों में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट पूरा हो जाएगा। ओडिशा में बुधवार को कोरोना (CORONA) के 1,703 नए मामले मिले हैं। 1,969 ठीक हुए और 69 मौतें हुईं। इसके बाद कुल 17,411 सक्रिय मामले और 5,703 मौतें हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को राज्य में कुल 9,69,185 कोरोना केस थे। पहले ओडिशा में लॉकडाउन को 16 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया गया था। हालांकि सरकार ने लोगों को अतिरिक्त राहत देने का फैसला किया था।