रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थानाक्षेत्र में कार सवार आरोपी 19 वर्षीय युवती (CRIME ) को सड़क पर फेककर फरार हो गए। राहगीरों ने कार सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर वो आंखों से ओझल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना गुरूवार की सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है।
उरला पुलिस के अनुसार महामाया स्टील के पास युवती को कार सवार आरोपी फेककर फरार (CRIME) हो गए है। यह सूचना डायल 112 की टीम को मिली थी। सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल टीम पहुंची और युवती को अस्पताल भेजने के बाद घटनास्थल के आस पास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
युवती के होश में आने का इंतजार
उरला पुलिस के अधिकारी युवती के होश में आने का इंतजार कर रहे है। पुलिस (CRIME) के अनुसार युवती के बयान के बाद ही मामलें में विवेचना शुरू की जाएगी। उरला इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग पुलिस खंगाल रही है, ताकि कार सवार आरोपियों का पता किया जा सके।