spot_img

अमेरिका में फूटा कोरोना बम, 1 दिन में मिले 1 लाख कोरोना संक्रमित

HomeINTERNATIONALअमेरिका में फूटा कोरोना बम, 1 दिन में मिले 1 लाख कोरोना...

दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर कोरोना संक्रमित (CORONA) मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को अमेरिका में 1 लाख से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले है।

संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखकर संघीय अधिकारियों ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के नियमों को लेकर नए नियम बना दिए हैं। अमेरिका के विभिन्न स्वास्थ्य विभागों द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक, अमेरिका में 1 लाख 6 हजार 84नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 73 प्रतिशत कोरोना संक्रमित (CORONA) मरीजों में इजाफा हुआ है।

इन राज्यों में आए इतने मामले

फ्लोरिडा (38,321), टेक्सास (8,642), कैलिफोर्निया (7,731), लुइसियाना (6,818), जॉर्जिया (3,587), यूटाह (2,882), अलबामा (2,667), और मिसौरी (2,414) में कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोरोना केस में हुए इजाफे के बाद अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखने को मिली है। अमेरिका के कुछ हिस्सों में संक्रमण (CORONA) के 80 प्रतिशत नए मामलों का कारण डेल्टा वेरिएंट है।