spot_img

त्रिपुरा पहुंची प्रशांत किशोर की टीम, पुलिस पर लगाया नजरबंद करने का आरोप

HomeNATIONALत्रिपुरा पहुंची प्रशांत किशोर की टीम, पुलिस पर लगाया नजरबंद करने का...

दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PRASHANT KISHORE) की IPAS टीम को त्रिपुरा में नजरबंद कर दिया गया है। टीम के सदस्यों ने खुद को नजरबंद करने का आरोप लगाया है।

यह टीम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़े ग्राउंडवर्क के लिए बीजेपी शासित राज्‍य त्रिपुरा पहुंची थी। IPAS से जुड़े सूत्रों के अनुसार, त्रिपुरा पुलिस ने उन्‍हें होटल में ही रोक दिया। पुलिस टीम होटल में गश्त कर रही है और उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं दे रही है।

कोविड उल्लंघन का आरोप लगाकर रोका

IPAS टीम (PRASHANT KISHORE) के सदस्यों ने बताया, कि सोमवार को जब वे होटल से निकलने की तैयारी कर रहे थे, इस दौरान पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें होटल में रूकने का ही निर्देश जारी कर दिया। टीम ने नियमों का पालन करने की बात कहते हुए दस्तावेज दिखाएं, फिर भी उन्हें होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है। आईपीएसी की टीम के 20 सदस्य इस होटल में रूके थे। मामला धीरे-धीरे राजनैतिक मोड लेता जा रहा है।