spot_img

हिसार एयरपोर्ट का नाम अब महाराजा अग्रसेन, CM ने किया ऐलान

HomeNATIONALहिसार एयरपोर्ट का नाम अब महाराजा अग्रसेन, CM ने किया ऐलान

दिल्ली। हरियाणा के हिसार (HISAR) में स्थित एयरपोर्ट के नाम का ऐलान सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने किया है। हिसार में स्थित एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर होगा। आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार (HISAR) में विमानन मंत्रालय और हरियाणा सरकार के सहयोग से एयरपोर्ट का निर्माण करवाया गया है। इसके नाम को लेकर संशय था, लेकिन सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने इस संशय को दूर कर दिया है।

9 हजार फुट का रनवे

हिसार (HISAR) से प्रस्तावित विमानन हब में अंतरराष्ट्रीय मानक के हवाई अड्डे के साथ 9 हजार फुट रन-वे, एयरलाइंस और जनरल एविएशन (जीए) ऑपरेटरों के लिए पर्याप्त पार्किंग रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधाएं, एयरोस्पेस विश्वविद्यालय, पायलटों, इंजीनियरों और ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के लिए ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर और आवासीय और वाणिज्यिक विकास की योजना शामिल हैं। हिसार हवाई अड्डे को केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पहले ही जोड़ा जा चुका है।