spot_img

कर्नाटक में नाटक खत्म, बच गई येदियुरप्पा की कुर्सी

HomeNATIONALकर्नाटक में नाटक खत्म, बच गई येदियुरप्पा की कुर्सी

दिल्ली। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के नाटक के बीच सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) की कुर्सी बच गई है। रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दक्षिण राज्य में राजनैतिक संकट से इंकार कर दिया है।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, कि सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) ने अच्छा काम किया है। नड्डा का बयान इस मायने से अहम है कि कुछ ही घंटे पहले कर्नाटक सीएम ने कहा था, कि भाजपा आलकमान का निर्देश मिलने के बाद उपयुक्त फैसले लूंगा। उन्होंने आलकमान के निर्देश पर सीएम पद से इस्तीफा देने की बात भी कही थी।

हम ऐसा महसूस नहीं करते

कर्नाटक में राजनीतिक संकट के सवाल में भाजपा अध्यक्ष ने कहा, येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) ने अपने तरीके से चीजें संभाल रहे हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इस दक्षिणी राज्य में कोई राजनीतिक संकट है तो उन्होंने कहा, यह आप महसूस करते है। हम ऐसा कुछ भी महसूस नहीं करते है। आपको बता दे कि इससे पहले बेलगावी में जब येदियुरप्पा से सवाल किया गया था, कि क्या दिल्ली से आलाकमान का निर्देश आज आने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा, 26 जुलाई को मैं उपयुक्त निर्णय लूंगा।