spot_img

CM हाउस में विधायक दल की बैठक शुरू, मानसून सत्र की रणनीति होगी तैयार

HomeCHHATTISGARHCM हाउस में विधायक दल की बैठक शुरू, मानसून सत्र की रणनीति...

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर सीएम हाउस (CM HOUSE) में विधायक दल की बैठक जारी है। सोमवार से शुरू होने वाले इस सत्र में विपक्षी दलों के सवालों का किस तरह से जवाब दिया जाए, इसके लिए सीएम बघेल समेत कांग्रेस विधायक रणनीति तैयार कर रहे है।

विधायक दल की बैठक से पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कांग्रेस मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ सनसनी खेज बयान जारी किए है। इस बैठक में इस मुद्दे पर भी विचार किए जाने की आशंका है। आपको बता दे कि बैठक से पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के निवास में 20 से अधिक विधायक जुटे थे। सभी सीधे विधायक दल की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास (CM HOUSE) पहुंचे हैं। बृहस्पत सिंह ने कहा था कि वे अपनी बात विधायक दल की बैठक में रखेंगे।

इस बात पर विधायक दल की बैठक में जरूर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के हमलों को जवाब देने और तैयारियों के संबंध में अंतिम रणनीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री निवास (CM HOUSE) में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरि शंकर उल्का भी मौजूद हैं।