spot_img

देवभोग से मैनपुर 204 हीरा लेकर जा रहा था तस्कर, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा

HomeCHHATTISGARHदेवभोग से मैनपुर 204 हीरा लेकर जा रहा था तस्कर, पुलिस ने...

रायपुर। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक की सख्ती का असर अब दिखने लगा है। कप्तान के निर्देश पर मैनपुर पुलिस ने 204 नग हीरा (DIAMOND SMUGGLER) के साथ देवभोग के तस्कर को पकड़ा है।

आरोपी का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा नीलम दास कश्यप ग्राम बुध्दुपारा थाना देवभोग का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस कर रही है। गरियाबंद एसपी पारूल माथुर के अनुसार रविवार की दोपहर को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि आरोपी तस्कर देवभोग से हीरा (DIAMOND SMUGGLER)  लेकर निकला है और मैनपुर निवासी सराफा कारोबारी को बेचेगा।

मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की और बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे आरोपी को पकड़ा। आरोपी की तलाशी के दौरान हीरे की थैली (DIAMOND SMUGGLER)  मिली है। आरोपी हीरे कब से ला रहा है? और किसे-किसे बेच रहा है? उन आरोपियों के बारे में पुलिसकर्मी आरोपी से पूछताछ कर रहे है। आरोपी को पकडऩे वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात एसपी ने मीडियाकर्मियों को बताई है।