spot_img

COVID UPDATE: पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के आए 39 हजार 742 मामले, 535 की मौत

HomeNATIONALCOVID UPDATE: पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के आए 39...

दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (COVID UPDATE) का कहर अभी भी जारी है। शनिवार को देश में कोविड संक्रमण के 29 हजार 742 नए मामले आए है। संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है। संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 535 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने देशवासियों वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।

39 हजार 972 लोग हुए ठीक

पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण (COVID UPDATE) को 39 हजार 972 लोगों ने हराया है। देश भर में अब तक कुल 3 करोड़ 5 लाख 43 हजार 138 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए है। वर्तमान में कोरोना महामारी से ठीक होने की दर 97.36 प्रतिशत है। शनिवार को देश में 50 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लगा है।

छत्तीसढ़ में मिले 156 संक्रमित

शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना (COVID UPDATE) के 156 संक्रमित मरीज मिले है। इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटरों व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को छत्तीसगढ़ में 129 मरीज डिस्चार्ज हुए है। छत्तीसगढ़ में शनिवार को सबसे ज्यादा मरीज सुकमा में और सबसे कम मरीज बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार व नारायणपुर में मिले है।