दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की पदक उम्मीद विश्व चैंपियन पी वी सिंधू ने 29 मिनट में अपना पहला मैच जीतकर पदक की उम्मीद दिलाई है। बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सोनिया पोलिकारपोवा के साथ पी वी सिंधू का पहला मैच था। पी वी सिंधू ने इस मैच में अपनी जीत आसानी से दर्ज की है।
इस तरह जीता पहला गेम
Tokyo Olympics में अपने पहले मैच में सिंधू ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन एक समय 3.4 से पीछे चली गई, उन्होंने हालांकि तुरंत वापसी करते हुए सेनिया को गलती करने पर मजबूर किया और ब्रेक तक 11.5 की बढत बना ली। सिंधू ने अपने चिर परिचित सीधे और क्रॉसकोर्ट स्मैश का पूरा इस्तेमाल करके सेनिया को दबाव से निकलने नहीं दिया। सेनिया के एक शॉट चूकने के साथ ही सिंधू ने पहला गेम जीत लिया।
Tokyo Olympics में शनिवार को पुरूष युगल में भारत के सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी चीनी ताइपै के यांग ली और चि लिन वांग कड्ड हराया था। वहीं बी साइ प्रणीत पहला मुकाबला हार गए थे।