दिल्ली। दक्षिण गोवा में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ (Flooding) का कहर जारी है। बारिश और वशिष्ठी नदी (महाराष्ट्र में चिपलून और कामथ के बीच) के उफान के कारण एक ट्रेन पटरी से उतर गई।
पैसेंजर ट्रेन दूधसागर और सोनौलिम के बीच रेलवे ट्रैक से उतरी थी जिसके बाद हादसा हुआ और वह जमीन के नीचे दब गई। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन मैंगलोर जंक्शन से छत्रपति शिवाजि टर्मिनल की ओर आ रही थी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे ने इस मामलें में बयान जारी करके किसी के भी हताहत ना होने की पुष्टि की है। हादसे के बाद रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन-वास्को डिगामा एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया।
1 हजार घर क्षतिग्रस्त
गोवा के कई हिस्सों में बाढ़ (Flooding) के हालात है। बाढ़ की चपेट में आने से शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 1 हजार घर क्षतिग्रस्त हो गए है। गोवा प्रशासन ने पीडि़तों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। आपको बता दे कि यह बाढ़ पिछले 40 वर्षों में राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ों (Flooding) में से एक है।