रायपुर। प्रदेश के हवाईयात्रियों को जल्द एक बार फिर रायपुर से भोपाल की सीधी उडान (FLIGHT) मिल सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार विमानन कंपनियां इंडिगो एयरलाइंस व एलायंस एयर द्वारा इसके लिए अपने मुख्यालय में प्रस्ताव भी भेजा गया है। विमानन कंपनियों का कहना है कि रायपुर से भोपाल के लिए यात्रियों की काफी ज्यादा मांग है और इसे शुरू किया जाना चाहिए।
18 मार्च को हुई थी रद्द
प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढऩे के बाद रायपुर से भोपाल की सीधी फ्लाइट (FLIGHT) 18 मार्च 2020 को बंद की गई थी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर अब एक बार फिर से इस फ्लाइट को शुरू करने की मांग की जा रही है। अभी रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, इंदौर, हैदराबाद सहित अन्य बहुत से क्षेत्रों के लिए फ्लाइट (FLIGHT) शुरू हो गई है।
फरवरी 2020 में रोजाना बढ़ रही थी यात्रियों की संख्या
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार फरवरी में भोपाल से आने व जाने वाले यात्रियों की संख्या देखे तो रायपुर में कुल 1 हजार 321 यात्री आए और रायपुर से भोपाल 1 हजार 536 यात्री गए। मार्च 2020 के18 दिनों में कुल 702 यात्री भोपाल से रायपुर आए व 668 यात्री रायपुर से भोपाल गए।