रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईदुज्जुहा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं।
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने संदेश में कहा है कि ईदुज्जुहा का पर्व हमें ईश्वर के प्रति प्रेम और समर्पण की सीख देता है।
भैयाजी ये भी पढ़े : पूर्वोत्तर रेलवे ने बदला मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम, अब कहलाएगा…
राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-जुहा का त्यौहार हमें बलिदानी-संस्कारवान बनने और समर्पण की सीख देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 21, 2021
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईदुज्जुहा पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह पर्व ईश्वर के प्रति समर्पण एवं त्याग का प्रतीक है। इससे ईश्वर के प्रति प्रेम और समाज में भाईचारा एवं एकजुटता की भावना बढ़ती है।
भैयाजी ये भी पढ़े : पेगासस स्पाइवेयर मामले में कांग्रेस का राजभवन मार्च, शाह से मांगेंगे…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से परस्पर सद्भाव, एकता व भाईचारे की गौरवशाली परंपरा के अनुसार पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पर्व मनाते समय कोरोना गाईडलाइन का पालन करना भी जरूरी है।
परस्पर सद्भाव, एकता व भाईचारे की गौरवशाली परंपरा के अनुसार हम सब यह पर्व मनाएं।
साथ ही पर्व मनाते समय कोरोना गाईडलाइन का पालन करना भी हमारा दायित्व है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 21, 2021