spot_img

PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, खुद से ज्यादा हमारी चिंता

HomeNATIONALPM मोदी का कांग्रेस पर तंज, खुद से ज्यादा हमारी चिंता

दिल्ली। मानसून सत्र का शुरुआत होने से पूर्व PM नरेंद्र मोदी  ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और अपने सभी नेताओं से कहा कि वे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच जमीनी स्तर पर काम करें। पीएम मोदी ने अपने नेताओं को कहा, कि कांग्रेस हर जगह खत्म हो रही है। खत्म होने के बाद भी कांग्रेस को अपनी नहीं, बीजेपी की चिंता है।

नहीं खुली नींद

PM मोदी  ने कहा, कि असम, केरल और बंगाल में कांग्रेस चुनाव हार गई है। इसके बाद भी कांग्रेस की नींद नहीं खुली है। पीएम मोदी ने सभी सांसदों को कहा, कि अपने-अपने क्षेत्रों में निर्बाध टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चत करें।

देश में नकरात्मक माहौल बना रहे विपक्षी दल

बीजेपी नेता के अनुसार बैठक के दौरान PM मोदी ने विपक्षी दलों पर नकरात्मक माहौल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का व्यवहार दुर्भायपूर्ण है। वे इस बात को पचा नहीं पा रहे, कि इतना अच्छा काम कैसे कर रहे है? और कैसे देश में वैक्सीन की कमी नहीं हो रही।