spot_img

जिमनास्ट प्रणती नायक ने टोक्यों में की प्रैक्टिस, 25 जुलाई से होंगे जिमनास्टिक इवेंट

HomeSPORTSजिमनास्ट प्रणती नायक ने टोक्यों में की प्रैक्टिस, 25 जुलाई से होंगे...

टोक्यो। जिमनास्ट प्रणती नायक (Pranati Nayak) ने ओलंपिक को देखते हुए टोक्यो में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्विटर पर प्रणती नायक की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो अपनी ट्रेनिंग कर रही है। वहीं एक और फोटो में वे अपने कोच लखन मनोहर शर्मा के साथ खड़ी हैं।

भैयाजी ये भी पढ़े : कांकेर में Corona के बढ़ते मामलें पर कलेक्टर ने ली बैठक,…

गौरतलब है कि प्रणती (Pranati Nayak) ने ओलंपिक में आर्टिस्टिक जिमनास्टिक इवेंट में प्रवेश किया है। 26 वर्षीय एथलीट ने मई में एशियन कोटा के जरिए दूसरे रिजर्व के तौर पर टोक्यो का टिकट प्राप्त किया था।

Pranati Nayak : जिमनास्टिक इवेंट 25 जुलाई से

कोरोना के कारण चीन में 29 मई से एक जून तक होने वाले नौंवें सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के रद्द होने के बाद यह डेवलप्मेंट हुआ।

भैयाजी ये भी पढ़े : DGP DM Awasthi का IG को फ़रमान, अवैध शराब, सट्टा, जुआ…

टोक्यो रवाना होने से पहले प्रणती ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में अभ्यास किया था। ओलंपिक में महिला आर्टिस्टिक जिमनास्टिक इवेंट 25 जुलाई से तीन अगस्त तक होगा।