spot_img

corona death : पूर्वमंत्री की पत्नी की रायपुर निजी अस्पताल में कोरोना से मौत

HomeCHHATTISGARHcorona death : पूर्वमंत्री की पत्नी की रायपुर निजी अस्पताल में कोरोना...

छत्तीसगढ़ / पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले (punnu lal mohale)  की पत्नी की कोरोना (corona) से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि द्वारिका मोहिले का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हुई थी जिसके चलते उन्हें रायपुर लाया गया था। जिसके बाद निगेटिव रिपोर्ट आने से वो घर वापस आ गई थीं ।इस बीच अचानक फिर तबीयत बिगड़ने से उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । यहीं, दिल का दौरा पड़ने पर उनका निधन हो गया । आज गृह ग्राम दशरंगपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
भैयाजी ये भी देखे –Breaking News : राजधानी के क्वींस क्लब में चली गोली, मौके पर पुलिस

हाई शुगर (diabetes) और बाल्ड प्रेशर (bloodpressure) की मरीज होने के कारण मिसेज मोहले को कोरोना (corona) ने कब जकड़ लिया पता ही नहीं चला। बता दे कि कुछ साल पहले ही उनके हार्ट (heart) का भी ऑपरेशन हुआ था जिसके चलते रिस्क फैक्टर ज्यादा बढ़ गया था। द्वारिका मोहिले 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित (corona infected) हुई थी जिसके बाद निगेटिव रिपोर्ट आने से वो घर वापस आ गई थीं ।