spot_img

Corona Update : देशभर में पिछले 27 दिनों बाद कम हुआ मौतों का आंकड़ा…

HomeNATIONALCOUNTRYCorona Update : देशभर में पिछले 27 दिनों बाद कम हुआ मौतों...

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) से हो रही मौतों का तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोकने में भी कोई खास सफलता नहीं दिखाई पड़ रही है। कोरोना(Corona) वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 24 घंटों में 776 दर्ज हुई है। बीते 27 दिनों में पहली दफ़ा मौत का आंकड़ा 1,000 से नीचे आया है। सितंबर महीने के 29 दिनों में अब तक 31,849 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 70,589 लोगों की मौत हो चुकी है।

         केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। आज देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,291 पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक 51 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
              बीते 24 घंटों में नए संक्रमण से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही है। देश में इस वक्त 9,47,576  मामले एक्टिव हैं, यानि कि इनका इलाज या तो अस्पताल में हो रहा है या फिर ये डॉक्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में 11,42,811 नए टेस्ट हुए है, वहीं अब तक कुल 7,31,10,041 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है।