नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) से हो रही मौतों का तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोकने में भी कोई खास सफलता नहीं दिखाई पड़ रही है। कोरोना(Corona) वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 24 घंटों में 776 दर्ज हुई है। बीते 27 दिनों में पहली दफ़ा मौत का आंकड़ा 1,000 से नीचे आया है। सितंबर महीने के 29 दिनों में अब तक 31,849 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 70,589 लोगों की मौत हो चुकी है।
India's #COVID19 tally crosses 61-lakh mark with a spike of 70,589 new cases and 776 deaths reported in the last 24 hours.
Case tally stands at 61,45,292 including 9,47,576 active cases, 51,01,398 cured/discharged/migrated & 96,318 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/xc5Jw9Lqav
— ANI (@ANI) September 29, 2020