मुंबई। शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को रिकार्ड उछाल दिखाई दी। शुरूआती कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद बाजार में फ्लैट-टू-नेगेटिव नोट पर कारोबार करने के लिए बढ़त हासिल की। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में आज सेंसेक्स ने 53,290.81 के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा। ये आंकड़ा सेंसेक्स ने इसके पहले कभी नहीं छुआ था।
भैयाजी ये भी देखें : Breaking : BJYM अध्यक्ष तेजस्वी ने बनाई अपनी टीम, छत्तीसगढ़ से…
सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी में भी रिकार्ड बढ़त दर्ज़ की गई। निफ़्टी में 15,952.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर अपना कारोबार किया है। शेयर बाज़ार (Stock Market) में ये रौनक टेलीकॉम, मेटल और हेल्थकेयर शेयरों में अच्छी खरीदारी की वज़ह से आई है। वहीं आज बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई।
इस रिकार्ड ऊंचाई में हुई शुरुआत के बाद शुक्रवार को सुबह करीब 10.20 बजे सेंसेक्स अपने पिछले बंद 53,158.85 से 9.61 अंक की गिरावट के साथ 53,149.24 पर आ पहुंचा।
यह 53,244.40 पर खुला और 53,131.09 अंक के इंट्रा डे लो को छुआ। निफ्टी 50 महज 0.65 अंकों की गिरावट के साथ 15,923.55 पर कारोबार कर रहा था।
भैयाजी ये भी देखें : सरकार का किसानों के लिए बड़ा फैसला, अब 31 जुलाई तक…
Stock Market में ये कंपनी कमा रही मुनाफा
सेंसेक्स पर शीर्ष लाभ कमाने वाले शेयरों में आईटीसी, भारती एयरटेल और टाटा स्टील थे, जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस थे।