spot_img

Share Market : फ्लैट-टू-नेगेटिव नोट कारोबार की शुरुवात, मारुति सुजुकी को नुकसान

HomeCHHATTISGARHShare Market : फ्लैट-टू-नेगेटिव नोट कारोबार की शुरुवात, मारुति सुजुकी को नुकसान

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को कारोबार की शुरुवात फ्लैट-टू-नेगेटिव नोट पर हुई। आज बाजार में कारोबार के शुरूआती दौर में बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में बिकवाली का दबाव भी नज़र आया है। वैश्विक बाजारों में गिरावट को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार में भी ये गिरावट दर्ज़ हुई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Job Alert : छत्तीसगढ़ के सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में 6,826 पदों…

बुधवार की सुबह सेंसेक्स 52,712.64 पर कारोबार कर रहा था, जब की मंगलवार को कारोबार के बाद बंद सेंसक्स 52,769.73 पर था। यानी आज 57.09 अंक या 0.11 प्रतिशत कमी के साथ कारोबार शुरू हुआ। यह 52,801.44 पर खुला और अब तक 52,801.44 के इंट्रा-डे हाई और 52,611.97 के निचले स्तर को छू चुका है।

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज मुनाफा कमाने में आगे रहे। इधर एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में आज नुकसान हुआ है।

शेयर बाजार (Share Market) के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 18.00 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,794.35 पर कारोबार कर रहा था।

Share Market में दिखी थी तेज़ी

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार सुबह बीएसई सेंसेक्स में 230 अंक से अधिक की तेजी के साथ पॉजिटिव कारोबार किया। निफ्टी 50 15,750 के निशान से ऊपर था। मंगलवार को सेंसेक्स 52,609.36 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले बंद 52,372.69 से 236.67 अंक या 0.45 प्रतिशत अधिक था।

भैयाजी ये भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने चलाई…

यह 52,694.89 पर खुला और अब तक 52,716.83 के इंट्रा-डे हाई और 52,559.16 के निचले स्तर को छूआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 69.10 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,761.70 पर कारोबार कर रहा था।