spot_img

Breaking : कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए सभी का कोरोना टेस्ट, मना करने पर FIR

HomeCHHATTISGARHBreaking : कोरोना मरीज़ के संपर्क में आए सभी का कोरोना टेस्ट,...

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना सक्रमण को रोकने के लिए अब जिला प्रसाशन एक बार सख़्ती बरतने की तैयारी में है। इसके लिए जिले के सभी कोविड पॉजिटिव मरीज़ों के संपर्क में आए लोगो का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : Lockdown : छत्तीसगढ़ का ये जिला मंगलवार को टोटल लॉकडाउन, ज़ारी…

इसके लिए मनाही करने पर जिला प्रशासन FIR दर्ज़ कर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारीयों को भी निर्देशित किया है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोत्तरी दर्ज़ की जा रही है।

जिसके बाद कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका अधिकारी तथा जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है। उन्होंने शहर के अंदर कोरोना की रैंडम जाँच के लिए स्वास्थ्य अमले को भी तैनात करने कहा है।

भैयाजी ये भी देखे : Sex Racket : पुलिस से बचने महिला ने लगाई थी छलांग,…

ज़ारी दिशा निर्देशों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की जांच अति आवश्यक है, ऐसा नहीं करने वालों पर अपराध भी दर्ज किया जाएगा। कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी अनिवार्यतः पालन कराने अफसरों को कहा है।