spot_img

क्रिकेट मैच पर कर रहे थे ऑनलाइन खाईवाली, 33 मोबाइल समेत हाईटेक मशीन ज़प्त

HomeCHHATTISGARHक्रिकेट मैच पर कर रहे थे ऑनलाइन खाईवाली, 33 मोबाइल समेत हाईटेक...

रायपुर। रायपुर पुलिस ने गुरूवार देर रात सटोरियों के एक गैंग को धर दबोचा है। पुलिस ने इस मामलें में सटोरियों से हाईटेक मशीनरी मोबाइल फोन, लैपटॉप भी ज़प्त किए है।

भैयाजी ये भी देखे : “बाल-वाटिका” में पढ़ाई करेंगे नौनिहाल, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होंगे “एजुकेशन हब”

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि गुरूवार देर शाम को मुखबिर से सुचना मिली थी कि कुछ लोग अवंति विहार में सट्टा खिला रहे है। जिस पर थाना तेलीबांधा पुलिस ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर रेड मारी।

इस रेड की कार्यवाही में ऑनलाइन सट्टा खिलवाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये चारों बेहद हाईटेक मशीनरी से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। इन चारों से पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप, 15 हज़ार कैश बरामद हुआ है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिलीप चावला, संजय चावला, मेहुल चन्दानी, सूरज सिंह राजपूत बताया है। ये सभी सटोरी ऑनलाइन क्रिकेट मज़ा ऐप, क्रिकेट फ़ास्ट लाइव लाइन, क्रिकेट लाइन गुरु ऐप से सट्टे का दाव लगवाते थे।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश ने मिलेट के उत्पादन पर दिया ज़ोर, कहा-IIMR हैदराबाद…

इन सटोरियों के कब्ज़े से 33 नग मोबाइल, एक लेपटॉप, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक टीवी, केलकुलेटर समेत नगद 15000/- जप्त किए गए है। आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर कार्यवाही किया गया है।