spot_img

एकात्म परिसर में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, सुनील-बृजमोहन ने दी श्रद्धांजलि

HomeCHHATTISGARHएकात्म परिसर में मनाई गई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, सुनील-बृजमोहन...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है। भाजपा उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। इस बार प्रदेश भाजपा ने बलिदान दिवस से लेकर उनकी जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें मंडल स्तर पर वृक्षारोपण और रक्तदान सबसे अहम रहे।

भैयाजी ये भी पढ़े : मालवीय रोड, गोलबाजार में निगम की कार्यवाही, दुकानों के हटाए कब्जे,…

इधर मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने एकात्म परिसर और शारदा चौक में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एकात्म परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

रायपुर सांसद सुनील सोनी कहा कि एक देश ,एक विधान ,एक निशान के जिस संकल्प को सामने रखते हुए श्यामा प्रसाद जी ने अपनी आहुति दे दी । आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने उसे पूर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उस संकल्प के पूरा होने की रौनक वहां की जनता के चेहरे में साफ नजर आती है । देश के मुख्य भाग से कटा रहा देश के मुकुट के नागरिकों के जीवन में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन आएगा।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की आज़ादी के बाद तुष्टीकरण की मानसिकता से देश को आज़ाद कराने के लिए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने जनसंघ के नाम का जो बीज बोया वह अब भाजपा नाम का वटवृक्ष बन चुका है। और हम उसकी शाखाये है। और अब हमारा दायित्व है कि राष्ट्रवाद के जिन विचारों को लेकर उन्होंने अपनी आहुति दे दी उन विचारों से ओतप्रोत एक मजबूत राष्ट्र का हम निर्माण करें। जिसमें सभी वर्ग ,बिना मन भेद के साथ साथ प्रेमभाव से निवास करे।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1.02 करोड़ टीके लगे, 45 प्लस में…

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यकर्ताओं को उनका संकल्प याद दिलाते हुए कहा कि हम वर्षों वर्ष तक ‘जहां बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और जो कश्मीर हमारा है वह सारे का सारा है का नारा लगाते रहे’। आज देश के लाखों लाख लोगों के संकल्प से कश्मीर तो हमारा हो गया। अब सारा कश्मीर अपना बनाने के लिए जो बलिदान चाहिए वह भावना अपने अंदर जीवित रखना है। उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस 23 जून से प्रारंभ विभिन्न आयोजन आज समाप्त नहीं हो जाएंगे। अभी तो यह पड़ाव हमें भविष्य के कार्यो के लिए ऊर्जा देने का कार्य करेगा।