spot_img

आबकारी विभाग की कार्यवाही, आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज सूरजपुर 28 सितम्बर 2020

HomeCHHATTISGARHआबकारी विभाग की कार्यवाही, आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज...

रायपुर/लाॅकडाउन में जिले की मदिरा दुकानें बंद रहने के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु जारी अभियान के तहत आबकारी उपनिरीक्षक सहदेव मरकाम द्वारा 27 एवं 28 सितंबर को शहर गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर तीन प्रकरण कायम किए गए। वार्ड 9, नवापारा काॅलेज रोड निवासी आंगनबाड़ी सहायिका ममता पति बंशीलाल देवांगन के कब्जे से 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की गैरजमानती धारा 34(2) 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

भैया जी ये भी देखिए-Breaking News : राजधानी के क्वींस क्लब में चली गोली, मौके पर पुलिस

अन्य प्रकरणों में भट्ठापारा निवासी बबीता पति रंजीत गोंड पर महुआ शराब बेचते हुए 4.5 लीटर कच्ची शराब के साथ धारा 34(1)(ब) एवं महुआपारा निवासी अशोक आत्मज विजय साहू के कब्जे से 4 लीटर कच्ची शराब जप्त कर धारा 34(1)क के तहत प्रकरण विवेचना में लिया गया।