spot_img

Big Breaking : रायपुर ने नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़, ये है वज़ह

HomeCHHATTISGARHBig Breaking : रायपुर ने नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़,...

रायपुर। छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक कपार जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इसके पीछे वैक्सीन की कमी को वज़ह बताया गया है। इस बाबत आदेश भी ज़ारी कर दिया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : Video : कार-मिल्क वैन की टक्कर, ड्रायवर की मौत…शंकर नगर इलाके…

ज़ारी आदेश के मुताबिक “रायपुर में कोविड-19 वैक्सीन सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण आगामी आदेश पर्यंत वैक्सीन का प्रथम डोज लगाना बंद रहेगा। उपलब्धता अनुसार वैक्सीन का दूसरा डोज केवल चिन्हित केंद्रों पर लगाया जावेगा।”

इसके साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है कि “जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन नही लगवाया है,व्यक्तियों से अपील है कि वह कोविड-19 वैक्सीन हेतु http://cowin.gov.in पोर्टल में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। वैक्सीन उपलब्ध होने पर पूर्व से रजिस्ट्रेशन करा चुके व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्रों में प्राथमिकता दी जाएगी।”

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (1 जुलाई तक) 98 लाख 20 हजार 422 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के करीब 82 लाख लोगों को इसका पहला टीका और 16 लाख 20 हजार से अधिक को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में तीन लाख आठ हजार 782 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 15 हजार 859 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 47 लाख 70 हजार 344 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 28 लाख चार हजार 809 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : एडीजी जीपी सिंह के ठिकानों में जमी हुई…

वहीं दो लाख 39 हजार 110 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 11 हजार 913 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के दस लाख 95 हजार 394 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 74 हजार 211 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।