रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने जिले के अंदर दो पार्षदों का मनोनयन किया है। आरंग नगर पालिका परिषद में इन दो नए पार्षदों का मनोनयन करने के बाद उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सौपी गई है।
भैयाजी ये भी देखे : पहले कोरोना वैक्सीन को लेकर की पूछताछ, फिर चाक़ू की नोक…
गौरतलब है कि पूर्व में विभागीय समसंख्यक आदेश 25 अक्टूबर 2019 के तहत नगर पालिका परिषद आरंग हेतु विजेंद्र लोधी और सदाराम जलक्षत्री को नामांकित पार्षद के रूप में मनोनयन किया गया था।
भैयाजी ये भी देखे : दंतेवाड़ा से गरीबी हटाने प्रभारी मंत्री लखमा का ये है एक्शन…
जारी नए आदेश के तहत विजेंद्र लोधी के स्थान पर भरतलाल लोधी और सदाराम जलक्षत्री के स्थान पर उपेंद्र साहू को नगर पालिका परिषद आरंग में नामांकित पार्षद मनोनीत किया गया है।