spot_img

BIG BREAKING : राजधानी रायपुर में लॉक डाउन को ले कर आया बड़ा फैसला, जाने पूरी खबर

HomeCHHATTISGARHBIG BREAKING : राजधानी रायपुर में लॉक डाउन को ले कर आया...

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लॉक डाउन को ले कर एक बड़ी खबर आ रही है | खबर है कि राजधानी रायपुर में आज रात 12 बजे लॉकडाउन खत्म हो जायेगा। राजधानी में हुई जिला स्तरीय अहम बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार राजधानी में लॉकडाउन तो खत्म हो जायेगा, लेकिन कुछ शर्तें अभी भी बनी रहेगी। कल से सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेगी। वहीं होटलों को होम डिलेवरी के लिए 10 बजे तक की छूट रहेगी। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजों को रखना जरूरी होगा।

भैयाजी ये भी देखे –Lockdown Breaking : आज रात खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, कल से…

आपको बता दें कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की छूट दे दी गयी है। हालांकि दुकान संचालकों को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। आज दोपहर प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में लॉकडाउन को लेकर बड़ी बैठक हुई, इस बैठक में कलेक्टर भारतीदासन, एसपी अजय यादव, निगम कमिश्नर सौरव कुमार सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।