रायपुर। राजधानी रायपुर में आज रात 12:00 बजे से लोग तो खत्म हो जाएगा। यह निर्णय जिला स्तरीय बैठक में लिया गया है। इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव समेत तमाम अफ़सर मौज़ूद थे।
बैठक में लॉकडाउन खत्म करने के साथ ही कुछ नए नियम शर्तों को भी बाजार खोलने के लिए जोड़ा गया है। अब शहर के भीतर कल से सभी दुकानें रात ८ बजे तक खुलेगी। वहीं होटलों को होम डिलेवरी के लिए रात 10 बजे तक की छूट दे दी गई है। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजों को रखना जरूरी होगा। सभी दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की छूट दे दी गयी है। जिले के सभी दुकान संचालकों को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।