रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुए अंधे क़त्ल का खुलासा पुलिस ने किया है। अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए आरोपियों ने हत्या की थी। इस मामलें में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भैयाजी ये भी देखे : चाइल्ड पोर्नोग्राफी : वायरल की थी तस्वीर और वीडियों, रायपुर पुलिस…
मामलें की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल कि “मृतक लेखराम सेन के बेटे ने खरोरा में उसके पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी। जिसकी जाँच पड़ताल के दौरान थाना मंदिर हसौद के ग्राम जरौद निवासी संतोष यादव उर्फ घनश्याम ने कुछ दिनों पूर्व ग्राम फरहदा के ढ़ाबे में किसी व्यक्ति को बताया था कि उसी ने लेखराम सेन की हत्या की है।
इस सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम संतोष यादव पकड़ा और पूछताछ की। संतोष ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया फिर अपना जुर्म कबूलते हुए पुरे मामलें की जानकारी दी। आरोपी संतोष यादव ने साथी लोकेश यादव के साथ मिलकर मृतक लेखराम की हत्या करना स्वीकार किया। जिसके बिनाह पर लोकेश यादव को भी पकड़ा गया।”
प्रेमिका से मिलते देखा और गई जान
पूछताछ में आरोपी संतोष यादव ने बताया कि वह 10 वर्ष पूर्व अपने नाना के घर ग्राम फरहदा खरोरा में रहता था। घटना के दिन रात में वह अपनी प्रेमिका से मिलने खेत में गया था और रखवाली हेतु अपने साथी लोकेश यादव को खड़ा किया था।
भैयाजी ये भी देखे : विशेष केन्द्रीय सहायता योजना की बैठक, आकांक्षी जिलों में विकास कार्य…
इसी दौरान आसरोपी संतोष यादव एवं उसकी प्रेमिका को मृतक लेखराम सेन ने मिलते हुये देख लिया, जिससे आरोपी की प्रेमिका भाग गयी तथा मृतक लेखराम सेन दोनों आरोपियों को फटकार लगाते हुए बोला तुम्हारी हरकत को मैं गांव वालों को बता दूंगा। इस बात से गुस्सा होकर दोनों आरोपियों ने लेखराम सेन को मार मार कर मौत के घात उतार दिया।”