spot_img

Good News : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को लगे 1 लाख 9 हजार कोविड-19 वैक्सीन डोज

HomeCHHATTISGARHGood News : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को लगे 1 लाख 9 हजार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार 22 जून को 1 लाख 9 हजार 353 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इसके लिए प्रदेशभर में 2653 केंद्र बनाए गए थे। राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक 78 लाख 14 हजार 481 कुल डोज लगाए गए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, पीएम मोदी, जेपी नड्डा और रमन…

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जून को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 92857 लोगों को प्रथम डोज 6810 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 6932 लोगों को पहली डोज और 8929 लोगों को दूसरी डोज दी गई। वहीं छत्तीसगढ़ में आज की स्थिति में वैक्सीन की 18 लाख 40 हजार 130 कुल डोज उपलब्ध है।

इधर वैक्सीनेशन के बाद सर्टिफिकेट के लिए CGTEEKA पोर्टल को एक बार फिर शुरू किया गया है। प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के जिन व्यक्तियों ने 20 जून तक सीजी टीका पोर्टल से पंजीयन करवा कर कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली है, वो पहले डोज का सर्टिफिकेट उसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। सी जी टीका पोर्टल को केवल सर्टिफिकेट ज़ारी करने के लिए दोबारा शुरू किया गया है।

CGTEEKA नहीं कोविन से पंजीयन

राज्य कोविड 19 टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि “जिन लोगों ने 20जून तक सी जी टीका पोर्टल में पंजीयन करा कर प्रथम डोज लिया है, उन्हे प्रथम डोज का सर्टिफिकेट देने के लिए सीजी टीका पोर्टल चालू किया जा रहा है।”

भैयाजी ये भी देखे : भारत में `डेल्टा प्लस` वेरिएंट के 40 मामले दर्ज

उन्होंने कहा कि “21 जून से सभी आयु वर्गाें के लिए भारत सरकार निःशुल्क टीका उपलब्ध करा रहा है। अतः अब कोविन पोर्टल से ही कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन की सुविधा आन साइट भी उपलब्ध है।”