spot_img

PM मोदी ने इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को दी बधाई, कहा- साथ में काम करने को

HomeNATIONALCOUNTRYPM मोदी ने इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को दी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नफ्ताली बेनेट को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसा कि हम अगले साल राजनयिक संबंधों को 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.

हम दोनों मिलकर दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करेंगे और मिलकर काम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हैं.

नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया. संसद में बहुमत हासिल करने के बाद दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के 49 वर्षीय नेता बेनेट ने रविवार को शपथ ली.

इससे पहले, इजराइल की 120 सदस्यीय संसद ‘नेसेट’ में 60 सदस्यों ने पक्ष में और 59 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया था.

नफ्ताली बेनेट के शपथ लेते ही दुनियाभर से उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने सोमवार को नफ्ताली बेनेट को बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह जल्द बेनेट से मिलना चाहते हैं. ताकि इजराइल और भारत के बीच रिश्तों को और गहराई मिल सके.

नई सरकार नौ महिला मंत्री

नई सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें से नौ महिलाएं हैं. बेनेट 120 सदस्यीय सदन में 60 सांसदों के साथ मामूली बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करेंगे. नई सरकार के लिए अलग-अलग विचारधारा के दलों ने गठबंधन किया है. इनमें दक्षिणपंथी, वाम, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय की एक पार्टी भी है.

इससे पहले बेनेट ने संसद में संबोधन के दौरान अपनी सरकार के मंत्रियों के नामों की घोषणा की और इस दौरान 71 वर्षीय नेतन्याहू के समर्थकों ने बाधा भी डाली. प्रतिद्वंद्वी पार्टी के सांसदों के शोर शराबे के बीच बेनेट ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह ‘अलग-अलग विचार वाले लोगों के साथ काम करेंगे.’

बेनेट ने कहा कि इस निर्णायक समय हम यह जिम्मेदारी उठा रहे हैं. इस सरकार के अलावा बस यही विकल्प था कि और चुनाव करवाएं जाएं. इससे और नफरत फैलती और देश पर असर पड़ता.