spot_img

बड़ी खबर : हथिनी की मौत मामलें में बड़ी कामयाबी, सुराग मिले, हिरासत में दर्जनभर ग्रामीण

HomeCHHATTISGARHबड़ी खबर : हथिनी की मौत मामलें में बड़ी कामयाबी, सुराग मिले, हिरासत...
महासमुंद। महासमुंद जिले के पिथौरा से सटे हुए किशनपुर वन परिक्षेत्र बीट क्रमांक 491 में हाल ही में हुई मादा हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने दर्जनभर ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। इस मामले में वन विभाग में लगातार जांच पड़ताल कर यह कदम उठाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि देर शाम तक इस मामले का खुलासा हो जाएगा। जो ग्रामीण हिरासत में लिए गए है, वे सभी किशनपुर गांव के है।वन विभाग को इस बात की भी जानकारी मिली है कि सप्ताह भर पहले शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार में भालू की करंट लगने से मौत हुई थी।जिसका शव शिकारियों ने पहाड़ियों के बीच जाकर छुपाया था। इस शिकार और बिजली के तार के पूरे मामले की छानबीन की गई और इसी आधार पर दर्जनभर ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं ग्रामीणों में से कुछ लोगों ने करंट का तार बिठाकर जानवर को मारने की नियत से यह जाल बिछाया था, लेकिन इस जाल में मादा हाथी आ  फ़सी और उससे उसकी मौत हो गई।
बहरहाल शाम तक इस मामलें का खुलासा वन विभाग कर सकता है।