मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को निजी होटल में मुलाकात की। मामलें में राजनीति शुरू हुई, तो सांसद संजय राउत अब स्पष्टीकरण देते हुए घूम रहे हे।
शिवसेना सांसद (Sanjay Raut) ने कहा, कि मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए देवेंद्र फड़नवीस से मिला। वह पूर्व सीएम हैं और इसके अलावा, वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और भाजपा के बिहार प्रभारी हैं। सांसद संजय राउत ने कहा, कि पूर्व सीएम से मुलाकात की सूचना सीएम उद्धव ठाकरे को थी। राउत ने कहा कि एनडीए के मजबूत स्तंभ शिवसेना और अकाली दल थे। शिवसेना का एनडीए से बाहर निकलना पड़ा और अब अकाली दल निकल गया। NDA को अब नए साथी मिल गए हैं, मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं।
NDA के मजबूत स्तंभ शिवसेना और अकाली दल थे। शिवसेना को मजबूरन NDA से बाहर निकलना पड़ा, अब अकाली दल निकल गया। NDA को अब नए साथी मिल गए हैं, मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। जिस गठबंधन में शिवसेना और अकाली दल नहीं हैं मैं उसको NDA नहीं मानता: संजय राउत, शिवसेना pic.twitter.com/nVhtbRwRfv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2020
फडणवीस के साक्षात्कार के लिए मुलाकात
महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा, कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मायने नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, कि राउत (Sanjay Raut) ने (शिवसेना के मुखपत्र) सामना के लिए फडणवीस का साक्षात्कार लेने की इच्छा व्यक्त की थी। इस बारे को लेकर ही मुलाकात हुई थी। फडणवीस ने राउत से कहा है कि वह बिहार में चुनाव प्रचार करके लौटने के बाद उन्हें साक्षात्कार देंगे।