spot_img

पत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट पर सामने आये कांग्रेसी लीडर जितिन प्रसाद, मुख्यमंत्री से की कार्यवाही की मांग

HomeCHHATTISGARHपत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट पर सामने आये कांग्रेसी लीडर...

छत्तीसगढ़ /प्रदेश में शनिवार को कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार और भूमकाल के संपादक कमल शुक्ला के साथ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर और उनके साथियो द्वारा की गई मारपीट की पुरे प्रदेश में चर्चा है।

छत्तीसगढ़ के सभी पत्रकार सगठन सरकार से इस कृत्य के लिए जितेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही मीडिया सगठन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से इस बात की कड़ी निंदा कर रहे है। ऐसे में राजनीती से जुड़े लोग भी चौथे स्तम्भ पर हुई मारपीट की घटना का विरोध कर रहे है।

इसी के चलते कांग्रेस लीडर, पूर्व मानव संसाधन ,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्रालय जितिन प्रसाद ने भी इस पत्रकार कमल शुक्ल पर हुए हमले की निंदा की है उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि पत्रकार कमल शुक्ला जी के साथ हुए दुर्व्यवहार निंदनीय है। मैं छत्तीसगढ़ सरकार से माँग करता हूँ कि वह इस घटना का संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही करे ।