spot_img

Unlock Raipur : रियायतों के साथ शुरू हुआ कारोबार, पहले दिन ऑड इवन को लेकर दिखा संशय

HomeCHHATTISGARHUnlock Raipur : रियायतों के साथ शुरू हुआ कारोबार, पहले दिन ऑड...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तकरीबन 40 दिनों बाद आज एक बार फिर कारोबार को पटरी में लाने की कवायद शुरू हुई है। लगभग 40 दिनों से बंद दुकान लॉकडाउन में मिली छूट के बाद सोमवार से ऑड इवन फार्मूले पर खुली।

जिसमें शहर के सबसे बड़े और पुराने बाजार गोल बाजार, रवि भवन, लालगंगा शॉपिंग मॉल, जयराम कंपलेक्स, एमजी रोड, फूल चौक, बंजारी चौक, सदर बाजार, मालवीय रोड समेत लाखे नगर, पुरानी बस्ती जैसे बाजारों में ऑड इवन फॉर्मूले पर दुकानें खोली गई है।

अधिकतर इलाकें में इसे लेकर संशय की स्थिति बनी रही। वहीं शहर के विभिन्न व्यापारी संघों में इस फार्मूले को लेकर नाराजगी जताई जा रही है। वहीं अलग अलग कारोबार के लिए दिन सुनिश्चित करने की मांग कारोबारी लगातार कर रहे है। फिलहाल रायपुर में इस फार्मूले के साथ कई दुकानों को राहत मिली जिसे आज खोला गया है।

Unlock Raipur : राजधानी में इन पर प्रतिबंध

रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राजधानी में स्विमिंग पूल, जिम, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, सार्वजनिक पार्क जैसे बूढ़ा तालाब, मरीन ड्राइव समेत तमाम स्थल फिलहाल बंद रहेंगे। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर, मेंस सेलून, जिम को भी बंद रखने के आदेश रायपुर कलेक्टर ने जारी किए है। साथ ही शहर भर की शराब दुकान और बार भी इस दौरान बंद रहेंगे। शराब की होम डिलीवरी ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। वही होटल और रेस्टोरेंट में भी ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा दी गई है, अभी फिलहाल होटलों में डायनिंग फैसिलिटी को शुरू नहीं किया गया है। पान / सिगरेट ठेला तथा चौपाटी, चाट, समोसा गुपचुप, फास्ट-फूड इत्यादि के विक्रय हेतु ठेलों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Unlock Raipur में ये है व्यापारियों की मांग

इधर व्यापारियों कारोबार को लेकर दिन सुनिश्चित करने की मांग रखी है। कारोबारियों के मुताबिक दिन के मुताबिक बाज़ारों को खोला जाए।इसके पीछे कारोबारी भीड़ न होने के साथ साथ प्रतिस्पर्धा न होने की बात भी कह रहे है।

सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलने वाली दुकान

  • सराफा
  • कपड़ा (रेडीमेड एवं कपड़ा दुकान)
  • बर्तन (प्लास्टिक)
  • जूता चप्पल (फुट वियर)
  • मोबाइल एवं मोबाइल एसेसरीज
  • कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट दुकान
  • मंगलवार गुरुवार, शनिवार को खुलने वाली दुकान

  • अनाज
  • किराना
  • मनिहारी
  • फूल माला
  • इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल
  • ऑटो एवं आटो पार्ट्स
  • बेकरी, मिठाई, सूखे मेवे
  • हार्डवेयर एवं भवन निर्माण सामग्री

0 गली मोहल्ले की किराना दुकानें, आटा चक्की एवं मिल्क पार्लर पूर्व की भांति खुलेंगे।