रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश भर में “काला दिवस” मनाया। तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीन पर लगी रोक के खिलाफ भाजयुमों ने ये प्रदर्शन किया है।
सूबे की राजधानी रायपुर में भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, रायपुर जिले के अध्यक्ष गोविंदा दास गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारियों ने काला दिवस मनाया।
भैयाजी ये भी पढ़े : हाईकोर्ट से छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ा झटका, सभी के टीकाकरण का…
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू समेत पदाधिकारियों ने एकात्म परिसर में काले गुब्बारे के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से 18 से 44 वर्ष के बीच के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की स्पष्ट नीति के साथ टीकाकरण की मांग की।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने इस दौरान कहा कि “केंद्र सरकार की यह मंशा रही है कि सभी को इस महामारी से सुरक्षित रखने हर संभव कार्य किए जाए।
जिसके तहत ही 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी को वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया था। अबी प्रदेश सरकार इस मामलें पर भी राजनीति कर रही है। सियासी दांव पेच फंसा कर सरकार युवाओं की जान को जोखिम में डाल रही है।
वैक्सीन पर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत-साहू
भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने इस मामलें में हाईकोर्ट द्वारा दिए भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि “वैक्सीनेशन हमारा अधिकार है, इसे कोई भी नही रोक सकता।
भैयाजी ये भी पढ़े : कृषि उपज मंडी में बना 500 बेड का Covid Care Hospital,…
आखिरकार आज हाईकोर्ट ने भी इस संबंध में सरकार को फटकार लगाई है। सभी को समानता से वैक्सीन लगाए जाने के लिए राज्य सरकार को आदेशित किया है।”