spot_img

नक्सल उन्मूलन का अभियान होगा तेज, ADG नक्सल ने ली अफसरों की बैठक

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सल उन्मूलन का अभियान होगा तेज, ADG नक्सल ने ली अफसरों की...

बस्तर. नक्सलियों की बढ़ती उग्रता को देखकर पुलिस के अधिकारियों ने नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए है। अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की जा सके, इसलिए अधिकारी खुद बस्तर के अंदरूनी इलाको का दौरा कर रहे है और जवानों के हौसलों को बुलंद कर रहे है।

जवान बस्तर से नक्सलियों को खदेड़ सके, इसलिए शनिवार को ADG नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने पामेड़ा का दौरा किया। इस दौर बस्तर आईजी सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, और थाना पामेड़ के अधिकारी जवान उपस्थित रहे। ADG नक्सल ने अपने दौरे के दौरान विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से नक्सल उन्मूलन के खिलाफ चल रहे अभियानों की चर्चा की और उनके काम की प्रशंसा की।

अंदरूनी इलाको में चौकियां बनाने का निर्देश

अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक में जवानों ने अंदरूनी इलाको में चौकियां खोलने, गश्त बढ़ाने और ग्रामीणों से मित्रवत व्यावहार स्थापित करने का निर्देश दिया है। बैठक में अधिकारियों से ADG नक्सल ने कहा, कि चौकियां खुलेगी तो ग्रामीणों की चहल पहल व सुरक्षा बढ़ेगी। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक्शन प्लान की रूपरेखा भी एडीजी नक्सल ने जांची है।